Salaar Vs Dunki
2023 का अंत होने वाला है और दिसंबर के इस आखिरी महीने में दो दिग्गज स्टार की फिल्म रिलीज हो चुकी है| साउथ के सुपरस्टार प्रभास की ‘सालार’ और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की ‘डंकी’ दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए थिएटर में चल चुकी है और इनमें बड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है|
Salaar Vs Dunki रिलीज डेट
दिग्गज डायरेक्टर प्रशांत नील की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘सालार पार्ट 1: सीजफायर’ की चर्चा लगातार बनी हुई है और यह खूब सुर्खिया बटोर रही है| प्रभास की फिल्म ‘सालार’ 22 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है| वही दूसरी तरफ शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ भी दर्शकों में धूम मचा रही है, उनके फैन्स इस फिल्म का बेसबरी से इंतजार कर रहे थे| फैंस का इंतजार अब खत्म हो चुका है क्योंकि ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है| दोनो ही फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है| दोनों में गजब का कॉम्पिटिशन भी देखने को मिल रहा है| अभी तक में ‘सालार’ ‘डंकी’ से कलेक्शन के मामले में आगे चल रही है|
Salaar Vs Dunki की स्क्रीन्स और शोज
शाहरुख खान की ‘डंकी’ 4 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है वही ‘सालार’ 6 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है| 6 हजार स्क्रीन्स के बावजूद ‘सालार’ के शोज की संख्या 12 हजार से कम हैं और वही ‘डंकी’ के 15 हजार से अधिक शोज हैं।
Salaar Vs Dunki एडवांस बुकिंग और कमाई
शाहरुख की ‘डंकी’ ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है, वहीं ‘सालार’ की एडवांस बुकिंग 48.94 करोड़ हुई है| प्रभास की ‘सालार’ पहले दिन सबसे बड़ी कमाई का रिकॉर्ड कायम कर सकती है। कमाई की बात करें तो प्रभास की ‘सालार’, शाहरुख की ‘डंकी’ से काफी आगे चल रही है|
‘डंकी’ 21 दिसंबर को रिलीज हुई है। फिल्म में शाह रुख खान लीड एक्टर हैं, जो अब तक पठान और जवान के साथ बॉक्स ऑफिस किंग बने हुए हैं। हालांकि, ‘पठान और जवान’ के मुकाबले ‘डंकी’ की ओपनिंग बेहद कम रही है। जवान ने बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ और पठान ने 57 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी, जबकी डंकी ने उनके मुक़ाबले केवल 30 करोड़ के साथ ओपनिंग डे पर शुरुआत की है।
Salaar Vs Dunki स्टारकास्ट
‘सालार’-
*अभिनेता/अभिनेत्री- *चरित्र का नाम-
प्रभास सालार
श्रुति हासन. आध्या
पृथ्वीराज सुकुमारन. वर्धराज “वर्धा” मन्नार
कार्तिकेय देव. शिव मन्नार
जगपति बाबू राजमन्नार
‘डंकी’-
*अभिनेता/अभिनेत्री- *चरित्र का नाम-
शाहरुख खान. हरदयाल “हार्डी” सिंह ढिल्लों
तापसी पन्नू मनु
विक्की कौशल. सुखी
बोमन ईरानी गुलाटी
विक्रम कोचर बुग्गू लखनपाल
अनिल ग्रोवर. बल्ली
ज्योति सुभाष बुग्गू की दादी
Salaar Vs Dunki Trailer
यह भी पढ़े-
https://taazakhabarein.com/dunki-box-office-collection-day-1-shahrukh-khan/?amp=1
Tupaki Movie Reviews: थलापति विजय और काजल अग्रवाल की 1 दमदार फिल्म
https://taazakhabarein.com/tupaki-movie-reviews-thalapati-vijay-kajal-agar/?amp=1
2 thoughts on “Salaar Vs Dunki: शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ कौन सी फिल्म करेगी 2023 के अंत में बॉक्स ऑफिस पर राज !”