Redmi Note 13 Pro Plus 5G
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi के Redmi कि Note 13 सीरीज मार्केट में धूम मचाने आ रही है| Redmi Note 13 Pro Plus 5G को कंपनी भारत में लांच करने जा रही है| आपको बता दें कि कंपनी Redmi Note 13 Pro Plus 5G स्मार्टफोन को चीन में पहले से ही लॉन्च कर चुकी है| Redmi के यूजर्स के लिए यह अच्छी खबर है क्योंकि उनमें इसे लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट है|
Redmi की Note सीरीज में Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi Note 13 Pro Plus 5G दोनों शमिल है| तो आज हम आपको ‘ताज़ा ख़बरें’ के इस आर्टिकल में Redmi के स्मार्टफोन के बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं|
Redmi Note 13 Pro Plus 5G प्रोसेसर
Redmi के इस नए स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है, जो कि काफी तगडा प्रोसेसर माना जाता है| इस प्रोसेसर का परफॉर्मेंस गेमिंग में बहुत ही अमेजिंग देखने को मिलेगा।यह स्मार्टफोन गेम खेलने पर हैंग नहीं होगा और ना ही इसमें गर्म होने की शिकायत होगी| 5G मॉडल होने की वजह से यह हाई स्पीड 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है|
Redmi Note 13 Pro Plus 5G डिस्प्ले
Redmi के इस नये स्मार्टफोन में 6.67 इंच का बडा OLED डिस्प्ले स्क्रीन दि गई है| इसकी डिस्पले क्वालिटी काफी जबरदस्त है| डिस्प्ले स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1220×2712 और पिक्सल डेंसिटी (446 PPI) का है। साथ ही इसमें स्क्रीन सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है, और Bezel-less के साथ पंच-होल डिस्पले स्क्रीन भी शामिल है। इसके अलावा इसमें 120 Hz का जबरदस्त रिफ्रेश रेट मौजूद है।
Redmi Note 13 Pro Plus 5G कैमरा
Redmi कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में उपयोगकर्ताओं को बहुत ही बेहतरीन कैमरा मिलने वाला है| Redmi Note 13 Pro Plus 5G स्मार्टफोन कैमरे को लेकर बहुत चर्चा में रहने वाला है| इसमें काफी उच्च स्तर का कैमरा यूजर्स को मिलने वाला है| इस फोन में 200 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा यूजर्स को मिलने वाला है|
इसके अलावा प्राइमरी कैमरे से 4K @24fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है, और इसमे डुअल कलर एलइडी फ्लैशलाइट मिलेगी| वहीं सेल्फी कैमरे की बात करें तो इस फोन में 16 MP का वाइड एंगल लेंस कैमरा दिया गया है, जिससे आप Full HD @30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं|
Redmi Note 13 Pro Plus 5G बैटरी और चार्जर
Redmi के इस Redmi Note 13 Pro Plus 5G स्मार्टफोन में काफी बड़ा बैटरी लाइफ मिलने वाला है। इसमे यूजर्स को 5000 mAh की बैटरी उपलब्ध कराई जा रही है| और चार्जिंग के लिए मैं आपको USB Type-C पोर्ट के साथ 120W का फास्ट चार्जर मिलने वाला है। जिसकी बदौलत इस स्मार्टफोन को 0% से 100% तक चार्ज होने में मात्र 19 मिनट तक का समय लगता है। यूजर्स इसे एक बार फुल चार्ज होने पर 12 से लेकर 13 घंटे तक यूज कर सकते हैं।
Redmi Note 13 Pro Plus 5G भारत में लॉन्च की तारीख
Redmi का यह शानदार स्मार्टफोन जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में भारत में लॉन्च होने वाला है| Xiaomi India ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X में टीचर पोस्ट करते हुए लिखा है, की ये स्मार्टफोन 2024 में 4 जनवरी को लॉन्च किया जायेगा।
Dive into a worry-free experience with #RedmiNote13 Pro+ 5G.
With IP68 Rating that's resilient against water and dust, get ready to embrace unstoppable durability in the palm of your hands. #SuperNote arriving on 4th Jan'24.
Get Note-ified: https://t.co/ARMHn4EIXj pic.twitter.com/vk3y2YgnFI— Xiaomi India (@XiaomiIndia) December 19, 2023
Redmi Note 13 Pro Plus 5G स्पेसिफिकेशन
*Features *Specifications
मॉडल का नाम रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी
रैम 12 जीबी
इंटरनल स्टोरेज 256 जीबीबी
जीपीयू/सीपीयू प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा, ऑक्टा कोर (2.8 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 2 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर)
डिस्प्ले स्क्रीन 6.67 इंच OLED डिस्प्ले स्क्रीन, पिक्सेल आकार 1220×2712,पिक्सेल घनत्व (446 पीपीआई) और 120 हर्ट्ज़ ताज़ा दर, बेज़ेल- लेस पंच- होल के साथ
स्क्रीन सुरक्षा गोरिल्ला ग्लास
स्क्रीन ब्राइटनेस 1800 निट्स
रियर कैमरा 200 एमपी वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 8 एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2 एमपी मैक्रो कैमरा, 4 4K @24fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट
फ्रंट कैमरा 16 एमपी वाइड एंगल कैमरा, फुल एचडी @30 एफपीएस वीडियो रिकॉर्डिंग
फ्लैशलाइट डुअल रंग एलईडी
बैटरी 5000 mAh
चार्जर यूएसबी टाइप-सी पी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग
सिम कार्ड डुअल
भारत में समर्थित नेटवर्क 5G + 4G VoLTE, 3G, 2G
फ़िंगरप्रिंट लॉक उपलब्ध है
फेस लॉक उपलब्ध है
रंग विकल्प सिल्वर, सफ़ेद और काला, नीला
Redmi Note 13 Pro Plus 5G प्रतिद्वंदी
मोटोरोला के Motorola Edge 40 Neo और वनप्लस के OnePlus Nord CE 3 Lite 5G से सिधा मुक़ाबला Redmi Note 13 Pro Plus 5G का होने वाला है| यह इन स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देगा|
यह भी पढ़े:
Oppo A59 5G launched in india: जानिये कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स…