KTM RC 200 आकर्षक लुक और शानदार डिजाइन वाली ये बाइक घर ले जाए सिर्फ 40,000 रुपये में! जानिये पूरी डिटेल…

KTM RC 200 एक ऐसी मनमोहक बाइक जो अपने लुक से बनाएगी सबको दीवाना

KTM एक स्पोर्ट्स बाइक कंपनी है, जो भारत में टू व्हीलर स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली एक लोकप्रिय ब्रांड है| KTM कंपनी की KTM RC 200 एक ऐसी बाइक है जो अच्छी दिखने के साथ-साथ दमदार परफॉर्मेंस देने का भी दावा रखती है|

अगर आप भी स्पॉटी लुक वाली दमदार बाइक लेने का शौक रखते हैं, तो आप इस पावरफुल इंजन वाली बाइक को सिर्फ 40 हजार रुपये के डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं| ताजा खबरें के इस लेख में आज हम केटीएम आरसी 200 के EMI प्लान, कीमत और फीचर्स के बारे में जानेंगे…

KTM RC 200 variant (प्रकार)

KTM कंपनी ने केटीएम आरसी 200 को 2 वेरियंट में भारतीय बाजार में पेश किया है| जिसका पहला वेरिएंट केटीएम आरसी 200 GP Edition और वही दूसरा केटीएम आरसी 200 Standard वेरिएंट है|

KTM RC 200
KTM RC 200

KTM RC 200 Price In India (भारत में कीमत)

कंपनी ने इस स्पोर्टी बाइक को दो वेरिएंट में भारतीय बाजार में पेश किया है| जिसमें से केटीएम आरसी 200 GP Edition की कीमत 2.15 लाख रुपए एक्स शोरूम और वही केटीएम आरसी 200 Standard वेरिएंट की कीमत 2.18 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है|

KTM RC 200 EMI PLAN (ईएमआई प्लान)

केटीएम की इस धाकड़ बाइक को आप सिर्फ 40,000 रुपये के डाउन पेमेंट के साथ अपना बना सकते हैं| इसके ईएमआई प्लान के अनुसार आपको ये बाइक 3 साल की किस्तों पर उपलब्ध कराई जाती है| जिसके लिए आपको 12% की ब्याज दर से ईएमआई की किस्त का भुगतान करना होगा| कुल मिलाकर आप इसे 3 साल के लिए 12 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ 7,702 रुपये प्रति माह की किस्त जमा करवा कर प्राप्त कर सकते हैं।

KTM RC 200 Features (फीचर्स)

केटीएम आरसी 200 की स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ-साथ इसमें फीचर्स भी एडवांस देखने को मिलते हैं| इस बाइक में आपको एलइडी हेडलैंप, एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं| इसके साथ ही इसमें स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, घड़ी, स्टैंड अलर्ट जैसे एडवांस और स्टैंडर्ड फीचर्स शामिल किये गये हैं|

KTM RC 200
KTM RC 200

KTM RC 200 Engine (इंजन)

केटीएम की इस स्पोर्टी बाइक के इंजन की बात की जाये तो इसमें पावरफुल 199.5 CC इंजन का उपयोग किया गया है| जो 10,000 आरपीएम पर 24.6bhp का पावर और 8,000 आरपीएम पर 19.2nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स के द्वारा जोड़ा गया है| इसके साथ ही यह दमदार मोटरसाइकिल आपको 140 किलोमीटर की टॉप स्पीड से सफर कराने की क्षमता रखती है|


  • Engine Capacity 199.5 cc

    Mileage – ARAI

    43.5 kmpl

     

     

    Like Button
    DisLike Button
     

    Transmission

    6 Speed Manual

    Kerb Weight

    160 kg

    Fuel Tank Capacity

    13.7 litres

    Seat Height

    835 mm

KTM RC 200 Suspensions And Brakes (सस्पेंशन और ब्रेक)

KTM RC 200 के हार्डवेयर और सस्पेंशन के काम को करने के लिए इसमें आगे की तरफ WP एपेक्स 43इंच टेलीस्कोपिक और पीछे की तरफ WP एपेक्स मोनोशॉक का यूज़ किया गया है| वही इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात है तो इसे एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, डुअल चैनल एबीएस और ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसी एडवांस सुरक्षा सुविधा से लेस किया गया है| इसके डोनॉन पहियों को सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ अटैच किया गया है|

KTM RC 200 Colour Options (रंग विकल्प)

कंपनी ने KTM RC 200 को दो कलर विकल्प के साथ पेश किया है, जिसमें डार्क गैल्वेनो और सिल्वर मेटालिक शामिल हैं।

KTM RC 200 Rival (प्रतिद्वंद्वी)

केटीएम की इस स्पोर्टी बाइक का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला नई यामाहा YZF R15 V4 से होता है।

यह भी पढ़े-

Hero Cruiser 350 Price: इतनी कम कीमत में दमदार फीचर्स वाली बाइक जो करेगी Royal Enfield का काम तमाम!

Hero Cruiser 350 Price: इतनी कम कीमत में दमदार फीचर्स वाली बाइक जो करेगी Royal Enfield का काम तमाम! Click Here 

Honda CB 350 अपने एडवांस फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ देगी Royal Enfield Classic 350 को कड़ी टक्कर! देखें…

 

Honda CB 350 अपने एडवांस फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ देगी Royal Enfield Classic 350 को कड़ी टक्कर! देखें…Click Here 

Leave a Comment