Pulsar N150 करेगी Hero और TVS की छुट्टी, बजाज की ये बाइक 65kmpl के माइलेज और रेज़नेबल कीमत पर करने जा रही है एंट्री!

Pulsar N150 बजाज की ये बाइक मार्केट में आएगी ही TVS और Hero की छुट्टी, देगी कड़ी टक्कर

भारत में बजाज कंपनी की Pulsar एक लोकप्रिय बाइक है| Pulsar को कंपनी ने कई मॉडल में निकाला है, सभी को यूजर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है| बजाज कंपनी ने हाल ही में Pulsar का एक और शानदार और मानक मॉडल Pulsar N150 लॉन्च किया है| जो मार्केट में मौजुदा बाइक्स को 65kmpl के माइलेज और शानदार लुकिंग के साथ पछाडने में सक्षम है|

Pulsa N150 भारतीय बाजार में बजाज की नवीनतम 150cc स्ट्रीट बाइक है, जो केवल 1 वेरिएंट और 2 कलर विकल्पों के साथ आती है| अगर आप भी बाइक प्रेमी हैं तो ये खबर आपके लिए काफी काम की है, क्योंकि हम इसमें बजाज की इस नई बाइक के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं| तो आइए जानते हैं क्या है खास इस बाइक में…

Pulsar N150
Pulsar N150

Pulsa N150 भारत में कीमत 

इस प्रीमियम बाइक की कीमत की बात करें तो बजाज पल्सर N150 के वेरिएंट – पल्सर N150 स्टैंडर्ड की दिल्ली की कीमतों के हिसाब से एक्स-शोरूम कीमत 1लाख 17 हजार से शुरू होती है| यह कीमतें आपके राज्य और शहर के हिसाब से कुछ अलग-अलग हो सकती हैं|

Pulsa N150 फीचर्स

पल्सर N150 के फीचर्स की बात करें तो उसमें काफी एडवांस फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे| जैसे इसमें एलईडी लाईट और स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, घड़ी, रीडआउट के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा सुरक्षा सुविधाओं में सिंगल-चैनल एबीएस और एक साइड-स्टैंड कट-ऑफ सेंसर शामिल है।

Pulsa N150 डिज़ाइन

Pulsa N150 की डिजाइन की बात करें तो यह Pulsar N160 के काफी समान है| या आप यूं कह सकते हैं कि इसे Pulsar N160 से उधार लिया गया है| इसमे एक सेंट्रल-सेट एलईडी प्रोजेक्टर लाइट शामिल है जिसके किनारे पर डीआरएल हैं। इसके अलावा कट और सिलवटों के साथ N150 का तेज दिखने वाला ईंधन टैंक वैसा ही दिया गया है जैसा हमें N160 में देखने को मिलता है|

Pulsar N150
Pulsar N150

Pulsar N150 इंजन

नई पल्सर N150 में 149.6cc BS6 सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 8,500rpm पर 14.5bhp का पावर और 6,000rpm पर 13.5Nm पीक टॉर्क जनरेट करती है। इंजन मोटर को पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। पल्सर N150 को आप 150 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से सड़कों पर दौड़ा सकते हैं|

Pulsar N150 सस्पेंशन और ब्रेक

बजाज N150 को अच्छे सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर सस्पेंशन से लैस किया है। इसके साथ ही इसमें ब्रेकिंग सिस्टम में नियंत्रण के लिए 260 मिमी फ्रंट डिस्क और 17 इंच के पहियों पर 130 मिमी रियर ड्रम ब्रेक का उपयोग किया गया है| इसके अलावा इसमें 90/90 के फ्रंट टायर और 120/70 के रियर टायर लगाये गए है|

Pulsar N150
Pulsar N150

Pulsar N150 रंग विकल्प

बजाज की ये बाइक पल्सर N150 सिंगल वेरिएंट में आती है पर इसमें 2 कलर विकल्प कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं| कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए रंग विकल्प में एबोनी ब्लैक और मेटालिक पर्ल व्हाइट रंग शामिल है|

Pulsar N150 प्रतिद्वंद्वी (Rival)

Pulsar N150 लॉन्च के बाद से ही इस सेगमेंट में इसका सिधा मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V, सुजुकी जिक्सर और हीरो एक्सट्रीम 160R से होने वाला है|

हम उम्मीद करते हैं की ताजा खबरें के इस लेख से आपकी जानकारी दुरुस्त हुई होगी| हमारे न्यूज़ ब्लॉक में ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए आप विजिट करते रहें|

यह भी पढ़े-

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की तस्वीरें वायरल, सिंगल चार्जिंग में 127 किमी की रेंज!

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की तस्वीरें वायरल, सिंगल चार्जिंग में 127 किमी की रेंज!

Jar Success Story: कैसे बिहार के इस कॉलेज ड्रॉपआउट लड़के ने खड़ी कर दी 2400 करोड़ रुपये की कंपनी, पढ़े पूरी कहानी…

Jar Success Story: कैसे बिहार के इस कॉलेज ड्रॉपआउट लड़के ने खड़ी कर दी 2400 करोड़ रुपये की कंपनी, पढ़े पूरी कहानी…

Beauty Khan Income: सोशल मीडिया से बनी करोड़पति! Beauty Khan की महीने की इनकम है इतनी…

Beauty Khan Income: सोशल मीडिया से बनी करोड़पति! Beauty Khan की महीने की इनकम है इतनी…

6 thoughts on “Pulsar N150 करेगी Hero और TVS की छुट्टी, बजाज की ये बाइक 65kmpl के माइलेज और रेज़नेबल कीमत पर करने जा रही है एंट्री!”

Leave a Comment