Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की तस्वीरें वायरल, सिंगल चार्जिंग में 127 किमी की रेंज!

Bajaj Chetak

बजाज चेतक 90 के दशक में भारत में सबसे लोकप्रिय स्कूटर में से एक रहा है| बजाज कंपनी एक बार फिर अपने बजाज चेतक स्कूटर को नए अवतार में पेश करने जा रही है| बजाज का यह Bajaj Chetak प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 जनवरी 2024 को लॉन्च होने जा रहा है| इस स्कूटर की लेटेस्ट तस्वीरें वायरल हो रही है, आइए जानते हैं इसके बारे में और भी…

Bajaj Chetak प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की तस्वीरें वायरल

बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की धूम मची है| काई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक मार्केट के फेलाव को देखते हुए अपने ई-स्कूटर मार्केट में उतार रखे हैं| इसी रेस में बजाज ने भी अपने बजाज चेतक के नए प्रीमियम इलेक्ट्रिक अवतार को बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की रेस में लाने का फैसला किया है|

Bajaj Chetak
Bajaj Chetak

बजाज के इस नए स्कूटर की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है या तस्वीरें बजाज के डीलरशिप शोरूम से वायरल हुई है, जिसे इलेक्ट्रिक वहां खरीदा ने वाले लोगों में उत्सुक्ता बढ़ गई है| 

Bajaj Chetak वेरिएंट

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 2024 वर्जन 2 वेरिएंट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा| पहला वेरिएंट ‘अर्बन’ और दूसरा ‘प्रीमियम’ के नाम से निकाला गया है| दोनों वेरिएंट की कीमतों में फर्क होने वाला है जहां ‘अर्बन’ वेरिएंट की किस्मत कम होगी तो वहीं ‘प्रीमियम’ वेरिएंट की कीमत थोड़ी ज्यादा होने वाली है| हालांकी दोनों वेरिएंट की डिजाइन और फीचर्स में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा|

Bajaj Chetak
Bajaj Chetak

Bajaj Chetak फीचर्स

बजाज चेतक के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में पुराने वर्जन की तुलना में कई नए बेहतर फीचर्स देखने को मिलेंगे| बजाज चेतक के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 इंच TFT इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, रिमोट इमोबिलाइजेशन फंक्शन जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं| इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ रिवर्स गियर मोड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी होंगे।

Bajaj Chetak
Bajaj Chetak

इसके साथ ही इस स्कूटर के अंडरसीट बूट स्पेस को 18 लीटर से 21 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है| कंपनी ने इस नए प्रीमियम स्कूटर के खरीदारों के लिए विकल्प के तौर पर TechPack उपलब्ध कराया है। टेकपैक के जरिए टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक, कॉल कंट्रोल, हिल होल्ड मोड जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Bajaj Chetak बैटरी और रेंज

बजाज चेतक प्रीमियम स्कूटर में 3.2kWh बैटरी पैक दिया गया है| जिसके चलते फुल चार्जिंग के साथ इस स्कूटर के 127 किलोमीटर की रेंज पर चलने का कंपनी दावा करती है| कंपनी द्वारा बताया गया है की इसकी अधिकतम गति 73 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

Bajaj Chetak की कीमत

बजाज चेतक के इस नए स्कूटर में दो वैरिएंट उपलब्ध हैं जिनके चलते दोनों वैरिएंट की कीमत अलग-अलग होगी| दिल्ली एक्स-शोरूम की कीमतों के हिसाब से इसके अर्बन संस्करण की कीमत 1,15,001 रुपये है तो वही इसके प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 1,35,463 रुपये तय की गई है।

Bajaj Chetak
Bajaj Chetak

आपके राज्य और शहर के हिसाब से इन कीमतों में कुछ फर्क आ सकता है| इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने नज़दीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं।

Bajaj Chetak लॉन्च डेट

बजाज कंपनी अपने इस एक बजाज चेतक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर को जनवरी 2024 में लॉन्च करने जा रही है| कंपनी इसे 5 जनवरी 2024 को मार्केट में लॉन्च करेगी|

Bajaj Chetak रंग विकल्प

बजाज कंपनी अपने इस एक बजाज चेतक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6 रंग विकल्प उपलब्ध है| जिसमे- सफेद, गुलाबी, काला, पीला, लाल और नीला रंग शामिल हैं|

यह भी पढ़े-

Hyundai Creta Facelift का शानदार इंटीरियर ! 2024 में लॉन्च होते ही मचाएगी धमाल!

Hyundai Creta Facelift का शानदार इंटीरियर ! 2024 में लॉन्च होते ही मचाएगी धमाल!

Beauty Khan Income: सोशल मीडिया से बनी करोड़पति! Beauty Khan की महीने की इनकम है इतनी…

Beauty Khan Income: सोशल मीडिया से बनी करोड़पति! Beauty Khan की महीने की इनकम है इतनी…

1 thought on “Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की तस्वीरें वायरल, सिंगल चार्जिंग में 127 किमी की रेंज!”

Leave a Comment