Beauty Khan Income
दुनिया भर में सोशल मीडिया का क्रेज लोगो के दिमाग में चढ़ गया है| कोई सोशल मीडिया पर केवल टाइम स्पेंड करता है तो बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिसका ये पैसे कमाने का झरिया है| कई लोग हैं जो इंस्टाग्राम, टिकटॉक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भारी भरकम कमाई करते हैं| उन्ही में से एक नाम ‘ब्यूटी खान’ का भी आता है| ब्यूटी खान एक लोकप्रिय टिकटॉक स्टार, इन्फ्लुएंसर और मॉडल है, जिन्होन बहुत कम आयु में सोशल मीडिया पर बहुत नाम कमाया है|
ताज़ा ख़बरें के इस लेख में आज हम आपसे Beauty Khan Income के साथ-साथ उनके बारे में सारी जानकारी साझा करने वाले हैं| तो आइए जानते हैं…
Beauty Khan Income (सामान्य जानकारी)
-
नाम ब्यूटी खान परिवार एक भारतीय मुस्लिम परिवार से हैं जन्म 18 मार्च, 1999, कोलकाता, पश्चिम बंगाल आयु 24 वर्ष (2023 तक) आजीविका टिकटॉक स्टार, मॉडल, प्रभावशाली व्यक्ति (इन्फ्लुएंसर) परिवार के सदस्य मां, चचेरी बहन जोया खान रिलेशनशिप सिंगल हैं, (अरबाज मलिक के साथ बिताती हैं वक्त) सक्रिय प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, यूट्यूब इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 12.3 मिलियन ब्यूटी खान आय (नेट वर्थ) लगभग 7 करोड़ रुपये (या $1 मिलियन) ब्यूटी खान आय स्रोत (Beauty Khan Income) ब्रांड प्रायोजन, अभिनय, मॉडलिंग
Beauty Khan Income (आयु एवं परिवार)
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 18 मार्च 1999 को जन्मी ब्यूटी खान मार्च 2023 तक 24 वर्ष की हो चुकी है| और ब्यूटी खान के परिवार की बात करें तो उनके परिवार में उनकी माँ और एक चचेरी बहन जोया खान है जो अक्सर उनके साथ वीडियो में नजर आती है| ब्यूटी खान एक मुस्लिम परिवार से आती है|
Beauty Khan YouTube Channel
ब्यूटी खान यूट्यूब पर भी बहुत लोकप्रिय है| यूट्यूब पर ब्यूटी खान के 11.1 लाख सब्सक्राइबर हैं| वह अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से समय-समय पर अपने कुछ कंटेंट वीडियो को अपने ट्रैवलिंग व्लॉग के वीडियो भी डालती रहती है|
Beauty Khan Instagram
ब्यूटी खान के इंस्टाग्राम की बात करें तो वह इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव है और काफी पॉपुलर भी है| इंस्टाग्राम पर ब्यूटी खान के 12.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं जबकी अनहोने 205 लोगों को फॉलो किया हुआ है| ब्यूटी खान ने इंस्टाग्राम पर लगभग 1400 से 1500 पोस्ट कर रखे हैं जिनमें उनकी तस्वीरें और वीडियो शामिल हैं| इंस्टाग्राम पर अपने बोल्ड अंदाज़ से ब्यूटी खान बहुत कम समय में अत्यधिक लोकप्रिय हो चुकी है| उनके सेलिब्रिटी स्टेटस के चलते इंस्टाग्राम पर उन्हें ब्लू टिक भी मिला हुआ है|
Beauty Khan Income (करियर)
ब्यूटी खान के कैरियर की बात करें तो उन्होंने अपना कैरियर बहुत छोटी उम्र में टिकटॉक से शुरू किया था| टिक टॉक पर उनके वीडियो धीरे-धीरे वायरल हो गए और देखते ही देखते वे पॉपुलर हो गई| टिक टॉक पर “मौला मेरे मौला मेरे” गाने पर उनके एक डांस वीडियो से उन्होंने ख़ूब सुर्खियाँ बटोरी|
वही कैरियर के मामले में ब्यूटी खान यूट्यूब पर भी सक्रीय है वह दैनिक अपने व्लॉग यूट्यूब चैनल पर डालती रहती हैं| और इसी तरह इंस्टाग्राम पर भी वह एक्टिव रहती है और अपने फैन्स के लिए कुछ ना कुछ कंटेंट वीडियो पोस्ट करती रहती है| ब्यूटी खान की सुंदरता और बोल्डनेस ने लोगों पर जादू कर दिया है|
उनके आकर्षक और बोल्ड अंदाज की वजह सोशल मीडिया पर उनके करोड़ो प्रशंसक हैं| यूट्यूब और इंस्टाग्राम Beauty Khan Income का महत्वपूर्ण साधन है|
Beauty Khan Income (बॉयफ्रेंड)
ब्यूटी खान का रिलेशनशिप स्टेटस वैसे तो देखा जाए तो सिंगल है| लेकिन उन्हें अरबाज मल्लिक के साथ काफी टाइम स्पेंड करते देखा गया है| कयास लगाए जा रहे हैं कि अरबाज मल्लिक ही उनके बॉयफ्रेंड है|
Beauty Khan Income
ब्यूटी खान की 2023 में अनुमानित कुल नेटवर्थ लगभग 7 करोड़ रुपये (1 मिलियन यूएस डॉलर) के आसपास है। ब्यूटी खान एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर लगभग 50 हजार से 1 लाख रुपये चार्ज करती हैं। ब्यूटी खान की महीने की इनकम दो लाख रुपये है और उनकी मुख्य इनकम का स्रोत ब्रांड स्पॉन्सरशिप, एक्टिंग और मॉडलिंग है।
यह भी पढ़े-
Hyundai Creta Facelift का शानदार इंटीरियर ! 2024 में लॉन्च होते ही मचाएगी धमाल!
Hyundai Creta Facelift का शानदार इंटीरियर ! 2024 में लॉन्च होते ही मचाएगी धमाल!
2 thoughts on “Beauty Khan Income: सोशल मीडिया से बनी करोड़पति! Beauty Khan की महीने की इनकम है इतनी…”