IND W VS ENG W: 1st T20 मैच,भारत को करना पड़ा हार का सामना,इंग्लैंड ने भारत को 38 रनो से हराया

IND W VS ENG W:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच 6 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला गया|जिसमे इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 38 रन से हरा कर 3 T20 मैचों की सीरीज में से पहले T20 मैच में जीत हासिल की|पहला टी20 मैच जीत कर इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है|इंग्लैंड को ये सीरीज जीतने के लिए एक और मैच में जीत की अवश्यक्ता है जबकी भारत को T20 सीरीज जितने के लिए बाकी बचे दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी|

IND W VS ENG W:

IND W VS ENG W
IND W VS ENG W

IND W VS ENG W: इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करके भारत के सामने 197 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, इसके लिए उन्होने 6 विकेट गवाये|इंग्लैंड की तरफ से डैनी व्याट और नैट सिवर ब्रंट ने अर्धशतकीय पारी खेली,दोनों ने मिलकर 152 रन की दमदार पार्टनरशिप की जिसकी वजह से इंग्लैंड एक बड़ा लक्ष्य भारत के सामने रख पाई|इन दोनों के अलावा इंग्लैंड की बाकी खिलाड़ी कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाई,रेणुका सिंह ने अपने पहले ही ओवर में सोफी डंकली को 1 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया|जबकी एलिसा केप्सी खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गई|व्याट ने दो छक्के और 8 चौके की मदद से 47 गेंदों पर 75 रन बनाए,जबकी नैट सिवर ब्रंट ने 53 गेंदों पर 77 रन बनाये जिसमें उनके 13 चौके शामिल हैं|

साइका इशाक ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर डैनी व्याट को पवेलियन की तरफ चलता किया|उनके बाद आईं एमी जोंस ने धुआंधार 255.56 की स्ट्राइक रेट से 9 गेंदों पर 23 रन बनाए|एमी जोंस ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया|

IND W VS ENG W:

IND W VS ENG W
IND W VS ENG W

IND W VS ENG W:वही भारतीय टीम की बात करें तो उनकी शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही|टीम इंडिया के सामने 198 रनों का विशाल लक्ष्य था,जिसका टीम इंडिया पर दबाव था|भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना दबाव को जेल नहीं पाई और वह 6 रन बनाकार टीम के 20 रन के स्कोर पर बोल्ड आउट हो गई|उनके बाद आईं जेमिमा रोड्रिग्स भी जल्दी ही बाहर हो गई,उन्होने 8 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बनाये|

लेकिन भारतीय ओपनर शेफाली एक छोर पर टिकी रही और लगातार रन बनाती रही|शेफाली ने 42 गेंदों पर 52 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली,लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाई,52 रन की पारी में उन्होने 9 चौके भी जड़े|शेफाली का साथ तूफानी बल्लेबाज ऋचा घोष ने दिया,उन्होने 16 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली और वह सारा ग्लेन की गेंद पर आउट हो गई|जबकी शेफाली को सोफी ने आउट किया|अंत में भारतीय टीम को ख़राब बल्लेबाज़ी प्रदर्शन की चलते ये मैच अपने हाथ से गंवाना पड़ा|टीम इंडिया की फील्डिंग भी काफी कामजोर रही,फील्डिंग के दौरान उन्होने काफी कैच छोडे|

फ़िलहाल देखा जाए तो तीन टी20 मैचों की सीरीज़ में इंग्लैंड 1-0 से आगे है|आगे होने वाले दोनों टी20 मैच में कड़ी टक्कर का मुकाबला दिखने वाला है|तीनो टी20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही खेलें जाएंगे|दूसरा टी20 मैच 9 दिसंबर को और तीसरा टी20 मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा|

यह भी पढ़े:

https://taazakhabarein.com/karni-sena-adhyaksh-shot-dead-in-home-at-jaipur/?amp=1

Karni Sena Adhyaksh की हत्या के 2 अरोपियों की हुई पहचान,पुलिस के मुताबिक ज़मीन को लेकर विवाद

Redmi 13C, Redmi 13C 5G भारत में लॉन्च:जानिये कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च ऑफर

Leave a Comment