Yamaha MT 15
वाहन निर्मित कंपनी यामाहा अपनी स्पोर्ट्स बाइक के लिए भारत में प्रसिद्ध है| यामाहा ने एक से बढ़कर एक बाइक भारत के बाजार में उतार रखी है जिन्हे लोग खूब पसंद करते हैं| उनमे से एक यामाहा M15 बाइक प्रेमियों की पसंदीदा बाइक है| गजब के फीचर के साथ आने वाली ये बाइक Yamaha M15 को आप सिर्फ 40,000 रुपये देकर घर ले जा सकते हैं|
ताज़ा ख़बरें आज की कलात्मक हैं, हम आपको यामाहा एम15 के फीचर्स और उसकी किस्मत के बारे में बताने वाले हैं। तो आइए जानते हैं इसकी विशेषताएं और डाउन पेमेंट के बारे में…
Yamaha MT 15 ऑन रोड कीमत
यामाहा एमटी 15 एक स्ट्रीट बाइक है,जिसका लोगों में बहुत क्रेज है| यह भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। दिल्ली शहर की किमतों के हिसाब से यामाहा MT15 के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1,95,646 रुपए है तो वही दूसरे वेरिएंट की कीमत 2,00,268 रुपए आँकी गई है| और इसका तीसरा वेरिएंट मोटोजीपी की कीमत 2,01,988 रुपए ऑन रोड है|
Yamaha MT 15 EMI प्लान
इस नये साल में अब हर वह व्यक्ति जो इस बाइक को लेने की चाहत रखता है वह उसे आसानी से खरीद सकता है| क्योंकि यामाहा M15 को आप सिर्फ 40,000 रुपए का डाउन पेमेंट देकर अपनी बना सकते हैं| इसके ईएमआई प्लान में प्रत्येक महीने की ईएमआई को 3 साल तक जमा करा सकता है| जो आपको 5,880 रुपए प्रति महिने की पड़ती है| इस तरह आप ईएमआई प्लान से आसानी से इस बाइक को खरीद सकते हैं|
परंतु इसमे ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ईएमआई योजना आपके राज्य और शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है| इसकी अधिक जानकारी आपको नजदीकी डीलरशिप से मिल सकती है
Yamaha MT 15 फीचर्स
यामाहा की यामाहा एमटी-15 के फीचर्स की बात करें तो इसमें पूरी तरह एलइडी लाइटिंग के साथ दोनों किनारो पर एलईडी डीआरएलएस भी दी गई है। इस सूची में आपको फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी देखने को मिलती है। यामाहा एमटी 15 में एडवांस फीचर्स की बात करें इसमें आपको कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट और ईमेल नोटिफिकेशन जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Yamaha MT 15 इंजन
यामाहा एमटी 15 में 155 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है जो इसको पावर देने के का काम करता है। यह इंजन 10,000 आरपीएम पर 18.1bhp का पावर और 7,500 आरपीएम 14.2nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। इसमें राइडिंग को आसन बनाने के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच का इस्तेमाल किया गया है।
Yamaha MT 15 सस्पेंशन और ब्रेक
यामाहा एमटी 15 के सस्पेंशन और ब्रेक की बात की जाये तो इसमें है आगे की ओर 37 मिमी अपसाइड-डाउन फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक सस्पेंशन सेटअप किया गया है। वहीं ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें आगे की पहियों पर 282mm डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर 220mm डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है। और इसमें सुरक्षा उद्देश्य से आपको डुएल चैनल ABS, ट्रेक्शन कंट्रोल और एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा उपलब्ध करवायी जाती है।
Yamaha MT 15 Mileage
यामाहा एमटी 15 एक ख़तरनाक लुक वाली बहुत ही शानदार मोटरसाइकिल है,जो आपको पावरफुल और आरामदायक राइडिंग का अनुभव दिलाती है। इस मोटरसाइकिल में 48 किलोमीटर प्रति लीटर तक का शानदार माइलेज देखने को मिलता है, जो अच्छा माना गया है। यामाहा एमटी 15 का कुल वजन 141 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है।
यह भी पढ़े:
BharatGPT: भारत का अपना CoRover.ai द्वारा 1 कन्वर्सेशनल AI प्लेटफॉर्म…जानिए डिटेल्स में
1 thought on “Yamaha MT 15 देगी KTM को झटका, सिर्फ ₹40 हजार देकर ले जायें Yamaha की यह बाइक”