iPhone 16 Pro Release Date: लुक ऐसा धांसू की आंखें फटी की फटी रह जायें! शानदार लुक के साथ एंट्री ले रहा है iPhone 16 Pro जानें कब होगा लॉन्च

iPhone 16 Pro Release Date

Apple कंपनी अपने आईफोन यूजर्स को खुश करने के लिए हर कुछ समय में कुछ न कुछ अपडेट करती है और प्रोडक्ट लाती रहती है| Apple कंपनी इस बार अपने आईफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी iPhone 16 Pro को लेकर आ रही है| Apple की iPhone 15 सीरीज फिलहाल मार्केट में चल रही है, उसका क्रेज़ भी अभी उपयोगकर्ताओं में ख़तम नहीं हुआ और कंपनी अपने आईफोन 16 प्रो को लेकर चर्चा में है|

एप्पल कंपनी अपने प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है लोग इन स्मार्ट फोन को खूब पसंद करते हैं| ताजा खबरें के इस आर्टिकल में हम आपको iPhone 16 Pro के बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं|

iPhone 16 Pro डिस्प्ले

आईफोन 16 प्रो स्मार्टफोन में Apple कंपनी अपने यूजर्स के लिये काफी शानदार डिस्प्ले लाने वाली है| Apple इस स्मार्टफोन में Super Retina XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन देने वाली है। आईफोन 16 प्रो की डिस्प्ले स्क्रीन साइज 6.12 इंच की होने वाली है| जिसका रेजोल्यूशन 1200 x 2666 पिक्सल का है।

iPhone 16 Pro
iPhone 16 Pro Display

पिक्सल डेंसिटी (460 ppi) की और साथ ही इसके अलावा इस स्मार्टफोन में स्क्रीन ब्राइटनेस 2500 Nits की देखने को मिलेगी। इस स्मार्टफोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट ऑप्शन भी मिलने वाला है। और Dynamic Island Display के चलते यह स्मार्टफोन काफी स्मूथ चलता है|

iPhone 16 Pro कैमरा

एप्पल कंपनी iPhone स्मार्टफोन में मुख्य रूप से प्रीमियम कैमरा का उपयोग करती है| आईफोन 16 प्रो में भी एप्पल कंपनी द्वारा प्रीमियम कैमरे का उपयोग किया गया है| आईफोन 16 प्रो 48 MP + 12 MP + 12 MP मेगापिक्सल ट्रिपल प्राइमरी कैमरे के साथ मार्केट में उतरने वाला है| इस स्मार्टफोन के प्राइमरी कैमरे से आपको 4K @ 60 fps UHD पर वीडियो रिकॉर्डिंग करने का ऑप्शन मिलता है।

iPhone 16 Pro
iPhone 16 Pro Camera

वहीं फ़्रन्ट कैमरे की बात करे तो इसमे 12 MP का कैमरा दिया गया है। आईफोन को अपने प्रीमियम कैमरा क्वालिटी कि वजह से लोग खूब पसंद करते हैं|

iPhone 16 Pro प्रोसेसर

Apple ने अपने इस नए स्मार्टफोन आईफोन 16 प्रो में Apple Bionic A18 Pro प्रोसेसर का यूज़ किया है| जो काफी पॉवरफुल प्रोसेसर बताया जा रहा है|

iPhone 16 Pro
iPhone 16 Pro Apple Bionic A18 Pro Processor

ये एक लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर है जिसका प्रदर्शन काफी शानदार बताया जा रहा है।

iPhone 16 Pro बैटरी और चार्जर

आईफोन 16 प्रो में बैटरी और चार्जर की बात की जाये तो इसमें बैटरी लाइफ भी अच्छा खासा मिल रहा है। इस फोन में 3334 mAh की बैटरी का इस्तमाल किया गया है। और चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग ऑप्शन मिल रहा है। 15W का वायरलेस चार्जिंग USB Type-C सपोर्ट के साथ दिया गया है।

iPhone 16 Pro
iPhone 16 Pro Battery And Charger

इस फोन को 0% से लेकर 100% तक चार्ज होने में लगभग 30 मिनट का समय लग सकता है। एक बार पूरा चार्ज होने पर 11 घंटे से लेकर 12 घंटे तक चल सकता है।

iPhone 16 Pro लॉन्च डेट

Apple का ये नया स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा। इसकी कोई खास जानकारी कंपनी ने अभी साझा नहीं की है| हालांकि यह इंटरनेट पर टेक्नोलॉजी वेबसाइट और सोशल मीडिया जैसे प्लैटफ़ॉर्म पर चर्चा का विषय बना हुआ है, की आईफोन 16 प्रो को Apple कंपनी साल 2024 में सितंबर महीने में लॉन्च कर सकती है।

iPhone 16 Pro भारत में कीमत

Apple के इस नए स्मार्टफोन iPhone 16 Pro की कीमत की बात कि जाए तो कंपनी ने फ़िलहाल कीमतों के बारे में अभी खुलासा नहीं किया है। हालांकि कई टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत Apple कंपनी 1,37,900 रुपए तक रख सकती है।

iPhone 16 Pro
iPhone 16 Pro Price In India

iPhone 16 Pro स्पेसिफिकेशंस

  • मॉडल का नाम – आईफोन 16 प्रो
  • रैम – 8 जीबी
  • इंटरनल स्टोरेज – 128 GB
  • जीपीयू/सीपीयू प्रोसेसर – एप्पल बायोनिक ए18 प्रो, हेक्सा                                    कोर प्रोसेसर
  • डिस्प्ले स्क्रीन – 6.12 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन, पिक्सेल आकार 1200 x 2666, पिक्सेल घनत्व (460 पीपीआई) और 120 Hz रिफ्रेश रेट, डायनामिक आइलैंड डिस्प्ले
  • स्क्रीन ब्राइटनेस – 2500 निट्स
  • रियर कैमरा  – 48 MP + 12 MP + 12 MP, 4K @ 60 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग समर्थित
  • फ्रंट कैमरा – 12 MP
  • टॉर्च – एलईडी
  • बैटरी – 3334 mAh
  • चार्जर – फास्ट चार्जिंग विकल्प उपलब्ध है और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 15W वायरलेस चार्जिंग
  • सिम – कार्ड डुअल
  • भारत में समर्थित नेटवर्क – 5G + 4G VoLTE, 3G, 2G
  • फ़िंगरप्रिंट लॉक – उपलब्ध है
  • फेस लॉक – उपलब्ध
  • रंग विकल्प – प्राकृतिक टाइटेनियम, सफेद टाइटेनियम, नीला टाइटेनियम और काला टाइटेनियम

iPhone 16 Pro प्रतिद्वंद्वी

Apple के आने वाले इस नए स्मार्टफोन का मुकाबला Samsung Galaxy सीरीज से होने वाला है| iPhone 16 Pro का मुकाबला भारतीय मार्केट में आते ही Samsung Galaxy S23 और Samsung Galaxy S24 से होगा। गैलेक्सी सीरीज में S24 भी शानदार फीचर के साथ आने वाला है|  वह बजट में भी आईफोन से कम हो सकता है।

Read more