Hyundai Exter एसी कार जो देगी 27 का माइलेज और कीमत सिर्फ 6 लाख
हुंडई मोटर्स देश-विदेश की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी है| हुंडई कंपनी ने एक से बढ़कर एक कारें मार्केट में लॉन्च की है जिन्होंने मार्केट में अपना जलवा बिखेर रखा है| उन्ही में से एक Hyundai Exter है जिसे कंपनी ने पिछले साल ही लॉन्च किया था| Hyundai Exter को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है|
Hyundai EXTER को SUV सेगमेंट में एक आधुनिक रूप में डिज़ाइन किया गया है। Hyundai EXTER को उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो बाहर निकलना पसंद करते हैं और हर यात्रा को रोमांचक बनाते हैं। इसका इनोवेटिव स्पेस लेआउट यह सुनिश्चित करता है कि ग्राहकों को पर्याप्त स्पेस मिले| तो आइए जानते हैं Hyundai EXTER के और भी एडवांस फीचर्स, कीमत और भी बहुत कुछ…
Hyundai Exter फीचर्स
हुंडई एक्सटर में फीचर्स की बात करें तो इसमें बहुत ही एडवांस फीचर दिए गए हैं| जिसमें फ्रंट और रियर कैमरा, 5.84 सेमी (2.31”) एलसीडी डिस्प्ले, स्मार्टफोन ऐप आधारित कनेक्टिविटी और मल्टीपल रिकॉर्डिंग मोड, डुअल कैमरा के साथ डैशकैम शामिल है| डैशकैम फुल एचडी वीडियो रेजोल्यूशन को भी सपोर्ट करता है, जिससे आप वीडियो बनाकर यादें भी कैद कर सकते हैं।
इसके अलावा इसमें मल्टी-लैंग्वेज यूआई सपोर्ट (10 क्षेत्रीय और 2 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं) के साथ इंफोटेनमेंट और 7 ध्वनिक प्रोफाइल के साथ एम्बिएंट साउंड्स ऑफ नेचर जैसी सुविधा मिलती है| साथ ही इसमे क्रूज कंट्रोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
Hyundai Exter सेफ़्टी फीचर्स
हुंडई एक्सटर में सेफ़्टी फीचर्स के तौर पर ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), वीएसएम (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट) और एचएसी (हिल असिस्ट कंट्रोल) 3-प्वाइंट सीट बेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर (सभी सीटें), कीलेस एंट्री, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, ईएसएस, बर्गलर अलार्म, एस्कॉर्ट फ़ंक्शन, ऑटो हेडलैंप, ISOFIX, रियर डिफॉगर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स को जोडा गया है|
Hyundai Exter इंजन
हुंडई एक्सटर 3 पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध है| 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन (ई20 फ्यूल रेडी) 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (5एमटी) और स्मार्ट ऑटो एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन)| 1.2 लीटर नैचुरली एक्सपेक्टेड पेट्रोल इंजन 83 बीएचपी और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वही सीएनजी इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है, जो 69 बीएचपी और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
Hyundai Exter माइलेज
हुंडई एक्सटर के माइलेज की बात करें तोl हुंडई कंपनी के दावे के अनुसार हुंडई एक्सटर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 19.4 kmpl का माइलेज और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 19.02 kmpl का माइलेज देती है। वही इसके सीएनजी संस्कार की बात करें तो कंपनी 27.1 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है।
Hyundai Exter भारत में कीमत
भारतीय बाजार में हुंडई एक्सटर की कीमत की बात करें तो दिल्ली एक्स शोरूम के हिसाब से इसकी कीमत 6 लाख रुपए से शुरू होकर 10.15 लाख रुपए तक अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से रखी गई है| ये कीमतें आपके राज्य और शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं| इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपनी नज़दीकी डीलरशिप पर पता कर सकते हैं।
Hyundai Exter प्रतिद्वंद्वी (Rivals)
हुंडई एक्सटर का मुकाबला लॉन्च होते ही सीधे तौर पर भारतीय बाजार में Tata punch, Maruti Ingnis, Nissan magnite, Renault Kiger ओर Maruti Fronx के साथ हो रहा है|