IPL Auction 2023 Live: Mitchell Starc, Pat Cummins से लेकर Daryl Mitchell, Rachin Ravindra को करोड़ों में खरीदा
IPL 2024 कि तैय्यारियां शुरू हो चुकी है|आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया दुबई में शुरू हो चुकी है| आईपीएल 2024 में भाग लेने वाली सभी टीम अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को लेने के लिए जोर शोर से IPL auction 2023 में हिस्सा ले रही है|
IPL Auction 2023 Live के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों को खरीदने के लिए और उन्हे अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए फ्रेंचाइजीयो ने करोड़ों की बोलियाँ लगाई|पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क दोनों को करोड़ों में सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर ने खरीद लिया|
•Pat Cummins
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस के लिए यह साल स्वर्णिम साल के रूप में रहा है| हाल ही में हुये भारत में वनडे विश्व कप में उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप अपने नाम किया था| उनकी अच्छी परफॉर्मेंस के चलते IPL Auction 2023 Live के अनुसार आईपीएल नीलामी में उन्हें 20.50 करोड़ रुपए की कीमत में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया|
•Mitchell Starc
IPL Auction 2023 Live के अनुसार मिशेल स्टार्क आईपीएल नीलामी 2024 में अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में सामने आए हैं|ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को केकेआर ने सबसे ज्यादा बोली लगाकर 24.75 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम का हिसा बना लिया है|
IPL Auction 2023 Live के अनुसार डेरिल मिशेल और रचिन रवींद्र को चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को दुबई में कोका कोला एरिना में नीलामी के दौरान अपनी टीम में लेने के लिए भारी भरकम बोली लगाई| करोड़ों रुपया खर्च कर के लिया अपनी टीम में|
न्यूजीलैंड के दो ऑल राउंडर्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने करोड़ो रुपए खर्च करके अपने पाले में ले लिया है| चेन्नई सुपर किंग्स ने जिन दो ब्लैक कैप खिलाड़ियों को खरीदा है वो है Daryl Mitchell और रचिन रवींद्र| दोनों ने वनडे वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया था|
•Daryl Mitchell
चेन्नई सुपर किंग्स ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेरिल मिशेल को 14 करोड़ रुपए खर्च करके अपनी टीम का हिसा बनाया| डेरिल मिशेल आईपीएल नीलामी 2024 में 14 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं|
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिशेल को आईपीएल 2023 की नीलामी में खरिदने के लिए तीन टीमों में जबरदस्त बोलियां लगी|पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स डोनों के बीच शुरूआत से इन पर बोली लग रही थी बाद में चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 करोड़ रुपये की बोली में प्रवेश किया और डेरिल मिशेल को 14 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बना लिया| सीएसके के कैंप में न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे और मिशेल सेंटनर भी मौजुद है|
•Rachin Ravindra
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल नीलामी 2023 में मंगलवार को दुबई में कोका कोला एरिना में न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को 1.8 करोड़ रुपये में साइन किया|
रचिन रवींद्र को अपनी टीम में लेने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बोलियां लगनी शुरू हो गई थी| लेकिन लास्ट में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी और रचिन रवींद्र को 1.8 करोड़ रुपये में खरीद कर सीएसके का हिस्सा बनाया|
हाल ही में भारत में हुए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में रचिन रवींद्र काफी हाईलाइट रहे थे| उन्होंने वर्ल्ड कप में कुल 578 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 10 पारियां खेलीं| वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में रचिन रवींद्र चौथे स्थान पर रहे थे|
आईपीएल नीलामी में इतनी मोटी रकम देने के बाद देखना है कि इन खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस कैसा रहता है|करोड़ों रुपये में खिलाडियों को ख़रीदने के बाद फ्रेंचाइजी को पूरी उम्मीद है की यह सभी खिलाड़ी मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, और अपनी टीम को मैच जिताएंगे और आईपीएल का ख़िताब दिलाएंगे|
यह भी पढें:
How to stay young forever: 40 की उम्र में भी ऐसे रख सकते हैं खुद को यंग..
https://taazakhabarein.com/how-to-stay-young-forever-at-age-fourty-stayfit/?amp=1
Dawood Ibrahim अंडरवर्ल्ड डॉन को दिया जहर, कराची के 1 अस्पताल में भर्ती
1 thought on “IPL Auction 2023 Live: Mitchell Starc, Pat Cummins से लेकर Daryl Mitchell, Rachin Ravindra को करोड़ों में खरीदा, फ्रेंचाइजीयो ने खोली तिजोरी…”