Infinix Zero 30 5G New Year Offer: 2,000 रुपए की भारी छूट के साथ आ रहा है ये गजब का स्मार्टफोन,जानिए क्या है ऑफर !

Infinix Zero 30 5G New Year Offer

ताज़ा ख़बरें इस आर्टिकल में, आज हम जानेंगे Infinix Zero 30 5G New Year Offer के बारे में| इस स्मार्टफोन को आज खरीदने पर आप 2,000 रुपए का अच्छा खासा डिस्काउंट पा सकते हैं। कम बजट और प्रीमियम डिजाइन वाले इस स्मार्टफोन को आप इस ऑफर के माध्यम से खरीद सकते हैं| आइए हम आपको बताते हैं Infinix Zero 30 5G New Year Offer पर चल रहे ऑफर और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Infinix Zero 30 5G New Year Offer

साल 2023 ख़तम हो रहा है और नया साल लगने वाला है, इसी के साथ इनफिनिक्स के स्मार्टफोन पर एक धमाकेदार ऑफर आया है| Infinix Zero 30 5G New Year Offer में Infinix के इस 5G स्मार्टफोन पर चल रहे ऑफर की बात की जाये तो इस फोन में इस समय फ्लिपकार्ट पर बहुत ही शानदार ऑफर चल रहा है। दरअसल इस स्मार्टफोन की कीमत असल में 23,999 रुपए है। लेकिन अगर आपके पास SBI का बैंक अकाउंट है, तो आपको इस पर डिस्काउंट लाभ कराया जाएगा| SBI बैंक के Credit Card या Debit Card से अगर आप इसे खरीदते है तो आपको 2,000 रुपए का तुरंत डिस्काउंट प्राप्त हो जायेगा।

Infinix Zero 30 5G New Year Offer
Infinix Zero 30 5G New Year Offer

इस हिसाब से देखा जाए तो Infinix Zero 30 5G New Year Offer में ये स्मार्टफोन आपको डिस्काउंट के साथ 21,999 रुपए का पड़ेगा। इस Infinix Zero 30 5G New Year Offer का लाभ उठाकर आप अपना अच्छा खासा पैसा बचा सकते हैं। ध्यान रहे ये ऑफर आज रात 12:00 तक ही रहेगा।

Infinix Zero 30 5G Price in India

कंपनी द्वारा ग्राहकों के लिए Infinix का ये 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। एक वेरिएंट जिसमे 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है उसकी कीमत लगभग 23,999 रुपए से शुरू होती है। और वही इसके टॉप वेरिएंट में 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है जिसकी कीमत लगभग 24,999 रुपए है।

Infinix Zero 30 5G डिस्प्ले

Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन में अगर डिस्प्ले की बात जाए तो इसमें Bezel-less के साथ पंच-होल डिस्प्ले स्क्रीन और AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दि गई है। यह स्मार्टफोन  6.78-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले एवं 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जो फुल एचडी प्लस में 1080×2400 पिक्सल (FHD+) का रिज़ॉल्यूशन देता है।

Infinix Zero 30 5G New Year Offer
Infinix Zero 30 5G New Year Offer

सुरक्षा के लिए डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है| कुल मिलाकर देखा जाए तो इस स्मार्टफोन में काफी अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी का इस्तेमाल किया गया है|

Infinix Zero 30 5G प्रोसेसर

Infinix के इस Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन में काफी शक्तिशाली प्रोसेसर का यूज़ किया गया है| Infinix Zero 30 5G एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 8020 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। जो काफी पावरफुल प्रोसेसर माना जाता है| यह स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित है|

Infinix Zero 30 5G कैमरा

Infinix Zero 30 5G New Year Offer
Infinix Zero 30 5G New Year Offer

Infinix के इस स्मार्टफोन में जहां तक कैमरे का सवाल है, तो Infinix Zero 30 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है| जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा रिंग एलईडी फ्लैशलाइट मौजूद है। प्राइमरी कैमरे के माध्यम से 4K @60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।

Infinix Zero 30 5G बैटरी और चार्जर

Infinix Zero 30 5G में बैटरी और चार्जर की बात करें तो इसमें 5000 mAh की बैटरी का यूज़ किया गया है। और इस स्मार्टफोन में 68W का फास्ट चार्जर और चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C पोर्ट के साथ मिलता है। इस स्मार्टफोन को 0 से 100% चार्ज होने में लगभग 49 मिनट का समय लगता है। एक फुल चार्ज में है इस स्मार्टफोन को लगभग 11 से 12 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

Infinix Zero 30 5G सारांश

Infinix Zero 30 5G New Year Offer
Infinix Zero 30 5G New Year Offer

Infinix Zero 30 5G XOS 13 पर चलता है जो Android 13 पर आधारित है और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज पैक करता है। Infinix Zero 30 5G एक डुअल-सिम (GSM और GSM) मोबाइल है जो नैनो-सिम और नैनो-सिम कार्ड स्वीकार करता है। Infinix Zero 30 5G का माप 75.03 x 164.51 x 7.90 मिमी (ऊंचाई x ppllpचौड़ाई x मोटाई) है। इसे गोल्डन ऑवर और रोम ग्रीन रंग में लॉन्च किया गया था। इसमें धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP53 रेटिंग दी गई है।

Infinix Zero 30 5G स्पेसिफिकेशन 

यह भी पढ़े:

Realme 9i 5G: फीचर्स ऐसे की iPhone को दे टक्कर! कीमत सिर्फ ₹15000, और अधिक जाने…

Realme 9i 5G: फीचर्स ऐसे की iPhone को दे टक्कर! कीमत सिर्फ ₹15000, और अधिक जाने…

BharatGPT: भारत का अपना CoRover.ai द्वारा 1 कन्वर्सेशनल AI प्लेटफॉर्म…जानिए डिटेल्स में

BharatGPT: भारत का अपना CoRover.ai द्वारा 1 कन्वर्सेशनल AI प्लेटफॉर्म…जानिए डिटेल्स में

 

3 thoughts on “Infinix Zero 30 5G New Year Offer: 2,000 रुपए की भारी छूट के साथ आ रहा है ये गजब का स्मार्टफोन,जानिए क्या है ऑफर !”

Leave a Comment