Hotel Room At Railway Station: सिर्फ ₹100 – ₹200 में लग्जरी रूम, कैसे बुक कर सकते हैं आइए जानते हैं…
आरामदायक सफ़र के लिए भारत में लोग सबसे ज्यादा रेल में सफ़र करना पसंद करते हैं, क्योकि रेलवे से ट्रेवल करने पर पैसे भी कम लगते हैं, जो कि आम नागरिको के लिए पॉकेट फ्रेंडली होता है|और रेलवे में सफर करने का नज़ारा ही अलग होता हैं। पर ऐसे में कई लोग होते हैं जिनकी रेलवे स्टेशन पर कभी ट्रैन लेट हो जाती हैं तो कभी ट्रैन ही छूट जाती हैं। ऐसी स्थिति में कई लोगों को दिक्कत होती है और परेशानी का सामना करना पड़ता है|
अगर ट्रेन के समय में बहुत ज्यादा देरी हो या ट्रेन ही छूट जाए तो लोगों को आस-पास होटल में रुकना पड़ता है, जिसके लिए वह बहुत ज्यादा पैसे खर्च करते हैं और उनका बजट गडबड हो जाता है| ऐसे में रेलवे द्वारा कम पैसों में कुछ सुविधाएं दी जाती हैं जिनका ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता| ऐसी स्थिति में आप बहुत ही आसानी से उस रेलवे स्टेशन पर होटल रूम बुक कर सकते हैं वो भी बहुत कम पैसों में|
आपको Hotel Room At Railway Station की सुविधा भारतीय रेलवे द्वारा प्रदान की जाती हैं वो भी सिर्फ ₹200 में यानी आप अपने रेलवे स्टेशन पर आराम लेना चाहे तो आप सिर्फ 200 रुपए में होटल रूम बुक कर सकते हैं। ताज़ा ख़बरें के इस आर्टिकल में हम आपको Hotel Room At Railway Station कैसे बुक करें के बारे में जानकारी देने वाले हैं|
Hotel Room At Railway Station: रेलवे स्टेशन पर करें रिटायरिंग रूम बुक
भारतीय रेलवे आपको लगभग सभी बड़े स्टेशन पर Hotel Room At Railway Station के रूप में रिटायरिंग रूम (Retiring Room) की सुविधा प्रदान करता हैं| हर बडे रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम बने होते हैं जहाँ पर कुछ पैसे देकर यात्री अपने लिए रूम बुक कर सकते हैं और रेलवे स्टेशन पर ही आरामदायक कमरे का फ़ायदा उठा सकते हैं|
रेलवे स्टेशन पर बने रिटायरिंग रूम में आपको लगभग वे सभी तरह की सुविधाएं मिलती है जो एक होटल के कमरे में आपको मिलती है| और इसके लिए आपको होटल से बहुत कम भुगतान करना पड़ता है| यहां आप होटल के रूम की तरह ही आसानी से रूम बुक करवा सकते हैं, यहां आपको ₹10 से लेकर ₹200 तक के अलग-अलग सुविधा के रूम उपलब्ध होते हैं|
Hotel Room At Railway Station: ऐसे करे रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम की ऑनलाइन बुकिंग
अगर आप भी रेल से यात्रा कर रहे हैं और रेलवे स्टेशन पर बने रिटायरिंग रूम में रुकना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऑनलाइन रिटायरिंग रूम की बुकिंग करवानी पड़ेगी। रेलवे के रिटायरिंग रूम की बुकिंग के लिए आपको निचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा|
- सबसे पहले आपको IRCTC की ऑफिसियल रिटायरिंग रूम वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना PNR नंबर डालना है।
- अपना PNR नंबर डालने के बाद आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे, किस स्टेशन पर और कितने बजे रूम चाहिए इसकी डिटेल डालनी होगी।
- इसके बाद आपको जिस भी स्टेशन पर रूम चाहिए, उस स्टेशन पर उस समय जितने भी रूम उपलब्ध होंगे उन सब की डिटेल आपके सामने आ जाएगी।
- उसके बाद आपको अपना पसंदीदा रूम सेलेक्ट करने के बाद Proceed कर देना हैं।
इन कुछ आसान स्टैप्स की मदद से आप केवल ₹200 में रेलवे के रिटायरिंग रूम में अपना कमरा बुक करा सकते हैं। और अपने थकावत भरे सफर को आरामदेह बना सकते हैं|
आप IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम की बुकिंग आसानी से इन्ही स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते हैं। इसके अलावा आप IRCTC की आधिकारिक एप्लिकेशन के माध्यम से भी रिटायरिंग रूम की बुकिंग कर सकते हैं।
यह भी पढ़े-
Redmi Note 13 Pro Plus 5G: श्याओमी का दमदार फोन करेगा दूसरे स्मार्टफोन की छुट्टी, जानिए डिटेल…
Oppo A59 5G launched in india: जानिये कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स…
2 thoughts on “Hotel Room At Railway Station: सिर्फ ₹100 – ₹200 में लग्जरी रूम, ऐसे बुक करें रेलवे स्टेशन पर होटल रूम !”