ताजा ख़बरें

Upcoming 2024 Hindi Web Series: “मिर्जापुर” से लेकर “पंचायत” आने वाली है 5 दमदार वेब सीरीज! जानें

Upcoming 2024 Hindi Web Series

साल 2024 वेब सीरीज के दीवानों के लिए एक मनोरंजन का साल रहने वाला है क्योंकि आने वाले साल में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फुल एंटरटेनमेंट होने वाला है। इस नए साल में आपको बैक टू बैक कई हिट वेब सीरीज देखने को मिलने वाली हैं। कुछ वेब सीरीज के नेक्स्ट पार्ट भी आने वाले हैं, जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार हो रहा है।

इन Upcoming 2024 Hindi Web Series में लोकप्रिय वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ से लेकर ‘पंचायत 3’ और ‘आश्रम 4’ तक दर्शकों को देखने को मिलने वाली हैं। आने वाले साल में कुछ ऐसी खतरनाक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज भी आने वाली हैं जो आपको अंदर तक हिला देने वाली होगी|

Upcoming 2024 Hindi Web Series में आज हम निचे दी गई 5 वेब सीरीज के बारे में बात करने वाले हैं और उसे संबंधित जानकारी आपके सामने रखने जा रहे हैं|

Upcoming 2024 Hindi web series
  1. मिर्जापुर 3
  2. पंचायत 3
  3. द फैमिली मैन 3
  4. इंडियन पुलिस फोर्स
  5. खाकी 2

तो आइए डिटेल में जानते हैं इन Upcoming 2024 Hindi Web Series के बारे में-

1. मिर्जापुर 3

मिर्जापुर’ और ‘मिर्जापुर 2’ की अपार सफ़लता के बाद अब जल्द ही Upcoming 2024 Hindi Web Series में मिर्ज़ापुर का तिसरा सीज़न रिलिज होने वाला है। इस में अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा और हर्षिता गौर नजर आ रहे हैं। इंटरनेट पर मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में ‘मिर्जापुर 3’  का नाम सबसे ऊपर आता है| ‘मिर्जापुर 3’  के सीजन की घोषणा के बाद से ही फैन्स इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। यह एक क्राइम मिस्ट्री वेब सीरीज है, जिसमें एक बार फिर कालीन भैया और गुड्डु पंडित का धमाल फैंस को देखने को मिलेगा|

‘मिर्जापुर 3’ वेब सीरीज के नवंबर 2024 में amazon prime video पर रिलीज होने की संभावना है| इसमें आपको पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, रसिका दुग्गल और श्वेता त्रिपाठी जैसे कलाकार अभिनय करते देखने को मिलेंगे|

2. पंचायत 3

पंचायत वेब सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया है| “पंचायत 2” वेब सीरीज ने 54वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज़ (OTT) का पुरस्कार जीता है। पंचायत वेब सीरीज की कहानी एक सचिव को एक छोटे से गाँव में मिली पोस्टिंग के ऊपर बनी एक शानदार और अलग कहानी है| जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं|  इस बार सीरीज की कहानी ने नया मोड़ लिया है, जिसे देखने के लिए फैन्स काफी उत्सुक है|

पंचायत वेब सीरीज का पहला पार्ट साल 2020 में रिलीज हुआ था, वही इसका दूसरा पार्ट साल 2022 में रिलीज हुआ| बताया जा रहा है कि अब जल्द ही Upcoming 2024 Hindi Web Series में “पंचायत 3” वेब सीरीज को amazon prime video पर अगले साल 2024 में रिलीज़ किया जा सकता है|

3. द फैमिली मैन 3

‘द फैमिली मैन’ वेब सीरीज के मुख्य किरदार मनोज वाजपेई हैं| मनोज बाजपेयी द्वार निभाए गए किरदार को लोग ख़ूब पसंद करते हैं और उनकी तारीफ भी करते हैं| ‘द फैमिली मैन’ का पहला सीज़न 2019 में रिलीज हुआ था जिसकी लोगों ने खूब प्रशंसा और सराहना की| जबकी इसका दूसरा सीज़न 2021 में रिलीज़ हुआ था। ‘द फैमिली मैन’ भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली ओटीटी वेब सीरीज में से एक है| ‘द फैमिली मैन 3’ के तिसरे सीजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसकी रिलीज़ डेट के बारे में डायरेक्टर ने कहा, कि ”अनुमान है कि इसे 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में रिलीज़ किया जाएगा।

मनोज बाजपेयी ने ‘द फैमिली मैन 3’ सीज़न के बारे में बात करते हुए बताया कि, ”हम फरवरी के अंत में शूटिंग शुरू करेंगे और इस बार हम सामान्य रूप से नॉर्थ-ईस्ट में शूटिंग करेंगे। हम वहीं से शुरू करेंगे जहां हमने पिछला सीज़न छोड़ा था। मैं गारंटी दे सकता हूं कि इस बार फैमिली मैन पिछले सीज़न से बड़ा हो सकता है। यह बहुत प्यारा और भयावह हो सकता है। नई परिस्थितियाँ, नई परिस्थितियाँ हो सकती हैं”।

4. इंडियन पुलिस फोर्स

सिद्धार्थ मल्होत्रा हिंदी सिनेमा के जाने-माने एक्टर्स में से एक है| फ़िल्मों के साथ-साथ अब वह OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। बॉलीवुड के बेहद सफल निर्देशक रोहित शेट्टी की OTT प्लेटफॉर्म पर एक वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के नाम से आने वाली है,जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​पुलिस का किरदार निभाते नजर आएंगे|

‘इंडियन पुलिस फोर्स’ अगले साल 19 जनवरी 2024 को रिलीज होगी। लोगों को इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार है| यह वेब सीरीज amazon prime video पर रिलीज़ की जाएगी| इस वेब सीरीज में आपको सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ-साथ एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा एक्टर विवेक ओबेरॉय भी इस वेब सीरीज में अहम किरदार निभाने वाले हैं। 

5. खाकी 2

डायरेक्टर नीरज पांडे की ‘खाकी’ वेब सीरीज का पहला सीजन काफी जबरदस्त रहा था। नीरज पांडे ने पूर्व में ‘ए वेडनसडे’ जैसी अंतरराष्ट्रीय मशहूर फिल्म भी बनाई है| बताया जा रहा है कि ‘खाकी’ के दूसरे सीजन में सस्पेंस और थ्रिलर एक अलग ही रुख अपनाने वाला है। हालांकि ‘खाकी 2’ की रिलीज डेट अभी तय नहीं की गई है, लेकिन कुच्छ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘खाकी 2’ के जून 2024 में Netflix पर रिलीज होने के चांस हैं|

यह भी पढ़े:

Salman Khan Birthday: 58वें जन्मदिन पर मुंबई लौटे सलमान खान, पैपराजी को हाथ जोड़कर किया नमस्कार ! देखे

Salman Khan Birthday: 58वें जन्मदिन पर मुंबई लौटे सलमान खान, पैपराजी को हाथ जोड़कर किया नमस्कार ! देखे

 

 

Exit mobile version