ताजा ख़बरें

Chiranjeevi On Salaar: ‘सालार’ फिल्म पर ‘चिरंजीवी’ ने कह डाली यह बड़ी बात ! बनी सुर्खियाँ !

Chiranjeevi On Salaar

Chiranjeevi On Salaar:  ‘सालार’ फिल्म इस समय अत्यधिक चर्चा में है| ‘सालार’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है वही फैंस भी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं| इसी बिच इस फिल्म पर साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी का एक बड़ा बयान सामने आया है, जो सालार फिल्म के ऊपर प्रतिक्रिया है| चिरंजीवी की प्रतिक्रिया भी सालार फिल्म की तरह ही चर्चा का विषय है| इंटरनेट की दुनिया में हर तरफ सालार और प्रभास ने ही धूम मचा रखी है हर जगह इन्हीं की चर्चा है| दिलचस्प बात यह है कि सालार ने रिलीज के पहले दिन ही 95 करोड़ की भारी भरकम कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है|

Chiranjeevi On Salaar

हालांकी प्रभास अभिनीत ‘सालार’ का मुकाबला शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ से था| दोनों फिल्में सिनेमाघर में एक दिन के अंतराल में ही रिलीज हुई उसके बावजूद प्रभास की ‘सालार’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बना रखा है और भारी भरकम कमाई करने में सफल रही है| और अब चिरंजीवी के इस पर बयान (Chiranjeevi On Salaar) दिए जाने के बाद इसे और भी हाईप मिल रही है| आपको बता दें कि चिरंजीवी साउथ के बहुत बड़े सुपरस्टार हैं उनके करोड़ो प्रशंसक हैं| पूरे भारत में चिरंजीवी की फिल्मों को पसंद किया जाता है| ये कहना बिलकुल उचित होगा कि चिरंजीवी भारतीय फिल्म जगत के सुपरस्टार हैं| इसिलिए उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है|

Chiranjeevi On Salaar

चिरंजीवी ने सोशल मीडिया के माध्यम से सालार फिल्म की टीम को बधाई दी| वो फिल्म की बेहद तारीफ करते नजर आए हैं | उन्होने प्रभास की भी तारीफ की और उन्हें बधाई भी दी है| चिरेंजीवी ने अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (मुझे पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट (Chiranjeevi On Salaar) किया है, जिसमें उन्होने सालार फिल्म को और प्रभास को बधाई देते हुए लिखा कि “स्टार प्रभास आपको इस फिल्म के लिए हार्दिक शुभकामनाएं”| उन्होंने सालार के बॉक्स ऑफिस सक्सेस का जिक्र करते हुए पूरी टीम को भी बधाई दी है|

चिरंजीवी ने प्रभास के साथ-साथ सालार फिल्म के डायरेक्टर प्रशान्त नील को भी शुभकामनाये दी है| उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X की पोस्ट में फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील को भी बधाई देते हुए लिखा (Chiranjeevi On Salaar) कि “प्रशांत नील आपको इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं. आपने सचमुच अद्भुत कार्य किया है”| ये फिल्म सच में एक शानदार फिल्म है इस फिल्म में आपको एक से बढ़कर एक एक्शन देखने को मिलेंगे|

सालार ने डंकी को चटाई धूल

Chiranjeevi On Salaar

फिल्म की रिलीज से पहले ये अंदेशा लगाया जा रहा था कि शाहरुख खान की फिल्म डंकी प्रभास की फिल्म सालार को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ सकती है| वही प्रभास के फैंस शाहरुख की डंकी को कामजोर बताते थक नहीं रहे| परंतु सालार ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्ज़ा जमा लिया और कमाई के मामले में शाहरुख खान की डंकी को बहुत पीछे छोड़ दिया है| शाहरुख खान की डंकी ने पहले दिन जहां 30 करोड़ की कमाई की वही सालार ने पहले ही दिन 95 करोड़ की कमाई कर उसे पटकनी दे दी है|

सालार का ट्रेलर

सालार के निर्देशक प्रशांत ने सालार के सेकंड पार्ट की भी घोषणा कर दी है|

यह भी पढ़े-

Salaar Vs Dunki: शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ कौन सी फिल्म करेगी 2023 के अंत में बॉक्स ऑफिस पर राज !

Dunki Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने मचाया धमाल, ‘एनिमल’ के टूटेंगे सारे रिकॉर्ड !

भारत की नंबर 1 बाइक बनी Hero Splendor इस साल की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की कीमत, मात्र 11,999 रुपये में ले जाये घर

New Year Offer Hunter 350: रॉयल एनफील्ड ने बाइक पर निकाला EMI ऑफर, सिर्फ ₹5000 में ले जाए घर

 

 

Exit mobile version